दिल्ली ।
अब रेलवे में यात्री 120 दिन के बजाय केवल 60 दिन पहले से ही अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.
Indian Railways Reservation : रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की तारीखों में बदलाव कर दिया है. अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अब रेलवे में यात्री 120 दिन के बजाय केवल 60 दिन पहले से ही अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. इसलिए 31 अक्टूबर से पहले आप चार महीने तक का एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं. सवाल है कि दिवाली से ठीक पहले रेलवे ने यह फैसला क्यों लिया है और यह नियम किन ट्रेनों पर लागू नहीं होगा? रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 60 दिनों की यह अवधि ट्रेन यात्रा की तारीख को छोड़कर मानी जाएगी.
इन ट्रेनों पर नहीं लागू होगा नया नियम
रेलवे के मुताबिक कुछ विशेष ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस पर यह नया नियम लागू नहीं होगा. इन ट्रेनों पहले की तरह से बुकिंग होता रहेगा. विदेशी पर्यटकों के लिए भी 365 दिनों तक की एडवांस बुकिंग की सुविधा पहले की तरह बनी रहेगी, यानी विदेशी यात्रियों पर इस नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा. रेलवे के अनुसार वर्तमान में केवल 13 प्रतिशत यात्री ही 120 दिन पहले टिकट की बुकिंग करते हैं, जबकि अधिकांश यात्री अपनी यात्रा से 45 दिन पहले तक ही टिकट बुक करते हैं. टिकट की एडवांस बुकिंग में इतनी लंबी समय सीमा होने के कारण टिकट कैंसिलेशन और रिफंड की समस्याएं बढ़ जाती हैं. नए नियम से टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी आसानी होगी.