दिल्ली : प्रधान संवाददाता
दिल्ली कैबिनेट ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में MLA फंड को निर्धारित प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है. सीएम आतिशी प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अब दिल्ली में विधायकों को हर वर्ष विधायक फंड में 15 करोड़ रुपये दिए जाएगे. उन्होंने कहा कि ये राशि बाकी राज्यों से कई गुना है. सीएम आतिशी के अनुसार, बीते 10 साल से दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों की बेहतरी को लेकर काम किया है. ये आगे भी जारी रहेगा. सीएम आतिशी ने कहा, आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने अहम बैठक में विधायक फंड से जुड़ा बहुत बड़ा निर्णय लिया. आपको बता दें कि विधायक फंड से जनता अपने क्षेत्र में छोटे-बड़े विकास कार्य करा सकती है.
देश में सबसे ज्यादा विधायक फंड देने वाला राज्य बना दिल्ली
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि पूरे देश में किसी भी राज्य में इतना विधायक फंड किसी भी सरकार ने नहीं दिया है.आंकड़े को देखा जाए तो गुजरात में विधायकों को वार्षिक 1.5 करोड़ रुपये विधायक फंड के रूप में मिलता है. वहीं आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में वार्षिक दो करोड़ रुपये है. ओड़िशा, तमिलनाडु और मध्य-प्रदेश में यह फंड 3 करोड़ रुपये सालाना है. महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना में प्रति विधानसभा हर वर्ष 5 करोड़ रुपये का विधायक फंड मिलता है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में हर वर्ष विधायकों को 15 करोड़ रुपये विधायक फंड मिलेंगे. ये न सिर्फ देश में सबसे ज्यादा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी कई गुना है.