Land For Job Scam : नौकरी के बदले जमीन घोटाले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी. अब लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई है.
आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित 30 से अधिक अन्य आरोपी हैं जिनके लिए अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है. सीबीआई ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मंजूरी प्राप्त करने के लिए 15 दिन और मांगे. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से अन्य आरोपी व्यक्तियों के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है. इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया गया है.
क्या होगा जमीन के बदले नौकरी घोटाले केस जांच का बिहार की राजनीति पर प्रभाव ?
बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक दल अभी से चुनावी मूड में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद अभी सदस्यता अभियान चला रही है. राजद का कहना है कि लालू यादव फिलहाल जेल से बाहर हैं और चुनावों में उनके प्रभाव को कम करने के लिए भाजपा इस तरह के हटकंडे अपना रही है. फिलहाल बिहार चुनावों में इसका असर जरूर होगा.