न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकती है. दिल्ली में आज 12:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. चुनाव आयोग बिहार में होने वाले चुनाव की तैयारी के सिलसिले में कई बार बिहार का दौरा कर चुकी है. 15 दिन पहले चुनाव आयोग की टीम बिहार के तमाम जिलों में जाकर हालात का जायजा लिया था. बिहार के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और राज्य के जिलाधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम मीटिंग कर चुकी कर चुकी है. इसके बाद आयोग की टीम ने दिल्ली में आकर अपनी रिपोर्ट भी दे दी. रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने चुनाव की तारीखों पर मंथन किया है. कोरोना काल में होनेवाला यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है.
इधर पटना में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को बुलाया है. आज शाम 4 बजे यह मीटिंग होगी. आयोग दलों से चुनाव में आनेवाली चुनौतियों के संबंध में विचार-विमर्श करेगी.