आईजीएनसीए और संसद टीवी के बीच हुआ समझौता

Deal with IGNCA and Sansad TV

नई दिल्ली।
भारतीय कला और संस्कृति को लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के लिए इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) और संसद टीवी के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ है.

समझौते के तहत आईजीएनसीए द्वारा निर्मित कार्यक्रम संसद टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे और संसद टीवी, आईजीएनसीए के कल्चरल आर्काइव के कंटेंट का भी इस्तेमाल कर सकेगा. इस समझौता पत्र पर आईजीएनसीए की ओर से सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी और संसद टीवी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजत पुन्हानी ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर आईजीएनसीए की निदेशक डॉ. प्रियंका मिश्रा सहित सभी विभागों के अधयक्ष और संसद टीवी के संयुक्त सचिव (प्रशासन) श्री सुमंत नारायण तथा संपादक श्यामकिशोर सहाय भी उपस्थित थे. यह जानकारी आईजीएनसीए के मीडिया सेंटर के नियंत्रक अनुराग पुनेठा ने दी.

इस अवसर पर डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा, ये बहुत खुशी की बात है कि संसद टीवी और आईजीएनसीए के बीच ये समझौता हुआ है. इससे हमलोग बहुत सारे साझा कार्यक्रम कर सकते हैं. हम सब जानते हैं कि किसी भी संग्रह, किसी भी कला को व्यापक प्रचार की जरूरत होती है. जिस तरह से संसद टीवी का प्रसार क्षेत्र है, जिस तरह के लोग इसको देखते हैं, तो हमारा मानना है कि आईजीएनसीए की जो गौरवशाली धरोहर है, कला एवं संस्कृति की जो धरोहर है, उसे संसद टीवी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार मिलेगा.

संसद टीवी के सीईओ रजित पुन्हानी ने इस समझौते पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ये जो समझौता हुआ है, इसके तहत आईजीएनसीए के प्रोग्राम को हम संसद टीवी पर दिखाएंगे और आईजीएनसीए के आर्काइव को भी हम इस्तेमाल करेंगे. सुमंत नारायण ने कहा, दोनों संस्थाओं के बीच ये समझौता बहुत महत्त्वपूर्ण है. सांस्कृतिक धरोहर को हम कैसे ज़्यादा से ज़्यादा दिखाएं, इस दिशा में यह समझौता एक बहुत अच्छी पहल है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *