लखनऊ : विक्रम राव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चुनावी रैली में कहा कि भगवान राम का मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नहीं तो क्या काबुल-कंधार, लाहौर और कराची में बनेगा। अयोध्या श्रीराम की पावन जन्मभूमि और कोटि-कोटि सनातन धर्मावलंबियों की आस्था की भूमि है। अयोध्या हमारा पवित्र धाम है। आज की अयोध्या त्रेतायुग के रामायण काल की याद दिलाएगी और काशी में सतयुग के दर्शन होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर और लखीमपुर में जनसभा को संबोधित किया.
भगवान श्री राम का मंदिर श्री अयोध्या धाम में नहीं बनेगा तो क्या काबुल और कांधार में बनेगा! pic.twitter.com/QUjuvjpOgm
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 9, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकसित भारत के लिए आशीर्वाद चाहिए। देश की सुरक्षा के नाम पर वोट करें। सपा का जीरो बटे जीरो होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आधा चुनाव संपन्न हो चुका है. पूरे देश में एक स्वर गूंज रहा है और वो है कि “फिर एक बार मोदी सरकार’. मोदी सरकार के बारे में जो ये स्वर गूंज रहा है ये ऐसे ही नहीं है. जनता और जनार्धन कहती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. कांग्रेस के एक कथित बुद्धिजीवी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अनावश्क है. वे राहुल गांधी के सलाहकार हैं.सीएम योगी का विपक्ष पर प्रहार योगी ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान शर्मनाक है इसके लिए कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सैम पित्रोदा अपनी बुद्धि अपने पास रखें’,’राष्ट्र और राम एक दूसरे के पूरक हैं.