लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अप्रैल को जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

RAHUL GANDHI & KHARGE

नई दिल्ली।

Loksabha Election 2024 : 5 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुव खरगे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की घोषणापत्र की प्रमुख बातें ये पांच न्याय, पच्चीस गारंटी घोषणापत्र का आधारित होगा। इस घोषणा पत्र में राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा में लोगों की समस्याओं से परीचित होकर जो चीजें निकलकर आई है, उनको शामिल किया जाएगा।

Congress Menifesto : कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी होने वाले घोषणापत्र में जनता की मूलभूत समस्याओं को शामिल किया जाएगा। बता दें कि देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान शुरू हुआ और राहुल गांधी ने इसे वायनाड से शुरू किया है। कांग्रेस का घोषणापत्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा और डिजिटली उपलब्ध रहेगा। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के घोषणापत्र की प्रमुख गारंटी होगी-

30 लाख नौकरी देने का वादा,
केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा,
अग्निवीर योजना बन्द करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने का वादा,
5000 करोड़ का युवा स्टार्ट अप फंड का वादा,
बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम में पैसा सीधे खाते में देने का वादा,
महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना में भी पैसे सीधे खाते में डालने का वादा,
शिक्षा लोन की ब्याज दर में छूट का वादा,
आरक्षण पर 50 फीसदी का कैप हटाने का वादा,
किसानों के उपकरणों से जीएसटी हटाने या कम करने का वादा,
किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय एमएसपी की गारंटी का वादा,
गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने वादा,
बस सफर में छूट देने का वादा,
महंगाई से निजात के लिए पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा,
जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या उस आधार पर आरक्षण का वादा,
पेपर लीक रोकने के लिए कड़ी सजा और विश्व में सफल तकनीक के इस्तेमाल का वादा
रेलवे के किराए में कटौती और बुजुर्गों को रियायत की वापसी,
रेलवे में डायनमिक फेयर जैसी स्कीम को बंद करने का वादा,
रेल का निजीकरण नहीं होने देने का वादा,
लघु उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर कर्ज देने का वादा,

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *