न्यूज डेस्क
मुम्बई क्राइम ब्रांच फेक सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स के मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से पूछताछ कर सकती है. फेक सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स के मामले की जाँच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच की CIU टीम ने कहा कि विश्व के टॉप 10 सेलिब्रिटी के फेक फॉलोवेर्स की स्टडी करनेवाली ऑर्गनाइजेशन की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम मौजूद है.
जाँच के लिए गठित की गई SIT की टीम ने अलग अलग ऑर्गनाइजेशन की गई स्टडीज में पाया है कि विश्व के टॉप 10 सेलिब्रिटी के फेक फॉलोवेर्स में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम मौजूद है. इन स्टडीज को शुरुआती तौर पर आधार बनाया गया है और इन दोनों सेलिब्रिटीज के अकॉउंट की स्क्रूटनी जारी है. जल्द इन अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा सकती है.
फेक फॉलवेर्स का कारोबार किसी कॉरपोरेट की तरह ही है जो योजनाबद्ध तरीके से चलता है, जिसमे कई नामी कलाकार अलग अलग एजन्सी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने के लिए देते है. इन एजेंसियों का काम बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज के फॉलवेर्स बढ़ाने का होता है. जिसके चलते इनकी मार्केट वैल्यू इतनी बढ़ जाती है कि किसी एड या प्रमोशन के लिए इन सेलेब्रिटीज़ के एक पोस्ट के लिए ये लोग लाखों रूपए लेते हैं.
फेक फॉलवेर्स केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 20 बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्र्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर से पूछताछ की है, जबकि इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम बाकी है, जिनसे पूछताछ हो सकती है.