भारतीय अर्थव्यवस्था 40 सालों में पहली बार भारी मंदी में है – राहुल गांधी

न्यूज डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इकोनॉमी के हाल पर वीडियो सीरीज शुरू की है. ट्विटर पर पहला वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा है कि देश आर्थिक त्रासदी झेल रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है. असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं. राहुल ने कहा है कि भाजपा सरकार ने असंगठित अर्थव्यस्था पर हमला किया. नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन इसके 3 बड़े उदाहरण हैं.

हालांकि राहुल पहले भी कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन फेल हो गया. ना तो कोरोना रुका और ना ही इकोनॉमी बच पाई. उन्होंने हाल ही में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते देश को इतना आर्थिक नुकसान हो रहा है कि अगले 5-6 महीनों तक सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *