गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर से नये संसद में कामकाज होगा. आज पुरानी संसद में कार्यवाही का आखिरी दिन था. पुरानी संसद में 91 बार बजट पेश हुए और लगभग 4000 बिल पास हुए.
Parliament Special Session 2023 : संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जा सकते हैं. 19 सितंबर से संसद की बैठक नये भवन में होगा. आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए और सदन को संबोधित करते हुए केवल अपनी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी ही नहीं दी, बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार तक के उठाए गए कदमों की तारीफ भी की. पुरानी संसद में यह कामकाज का आखिरी दिन था, इसलिए पीएम मोदी ने केवल अपनी सरकार की नहीं, बल्कि इस पुरानी संसद में अबतक की सरकार और सदन कार्यवाही व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
पुरानी संसद को 1927 में सर एडविन लुटियंस और हरबर्ट बेकर ने तैयार किया था. यह 6 एकड़ में बना है और इसे बनने में 6 साल का समय लगा था. इस तरह से 75 सालों के सफर में पुरानी संसद के साथ अनेक यादें जुड़ी हैं. पुरानी संसद बनने की शुरुआत 1921 में हुई थी और यह 1927 में बनकर तैयार हुआ था. इसका पुराना नाम काउंसिल हाउस था. पुरानी संसद में संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी और भारत को सत्ता का हस्तांतरण 15 अगस्त 1947 को हुआ था. इसके बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था.
Old Parliament : पुरानी संसद में कई अच्छी और कुछ बुरी यादें जुड़ी है, जैसे संसद में ऐसे प्रधानमंत्री भी बने थे, जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया. 28 जुलाई, 11979 को जनता दल (एस) के नेता चौधरी चरण सिंह कांग्रेस और सीपीआई के समर्थन से प्रधानमंत्री बने, लेकिन इंदिरा गांधी ने अपना समर्थन वापस ले लिया और एक महीने के अंदर ही चौधरी चरण सिंह की सरकार गिर गई. इस तरह से संसद का सामना किए बिना ही चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
पुरानी संसद की रोचक यादें
संसद का पहला सत्र – 13 मई 1952
संसद का आखिरी सत्र -18 सितंबर 2023
पहला अविश्वास प्रस्ताव – 1963
अब तक विश्वास मत – 40
अब तक संसद का संयुक्त सत्र -3
अब तक संसद में राष्ट्रपति का संबोधन – 171
अब तक बजट पेश किया गया – 91
अब तक संसद में विदेशी नेता के भाषण – 41
अब तक लोकसभा सदस्य – 5047
अब तक राज्यसभा सांसद – 2418
अब तक राज्यसभा में मनोनीत सांसद -142
अब तक संसदीय कमेटी की रिपोर्ट पेश – 4796
अब तक बहस -10.44 लाख
अब तक सवाल पूछे गए – 10.12 लाख
अब तक लोकसभा की बैठक – 6473
अब तक राज्यसभा की बैठक – 5606
अब तक बिल हुए पास – 3914
अब तक लोकसभा स्पीकर – 17
अब तक राज्यसभा सभापति -14
अब तक संसदीय बहस में प्रधानमंत्री की भागीदरी – 990
दिल्ली – डॉ. निशा सिंह