न्यूज डेस्क
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगले दो या तीन दिनों में दौरे पर फैसला हो जायेगा. कोरोना की वजह से दिशा-निर्देशों में भी बदलाव किया गया है. भारत में अधिक मतदाताओं और विभिन्नताओं की वजह से चुनाव कराना चुनौती है. अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की चर्चा करते हुआ कहा कि भारत में कोरोना के कारण चुनाव कराना बेहद की मुश्किल है. फिर भी आयोग बिहार विधान सभा का चुनाव समय पर करने को तैयार है. बिहार सरकार और केंद्र सरकार के सलाह से चुनाव कराने की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोग की टीम ने पिछले दिनों बिहार के जिलों का दौरा किया था और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी.