भारत की महिला फाइटर पायलट उड़ाएंगी राफेल

न्यूज डेस्क

हाल में भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल लड़ाकू विमान चीन, पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को मात देने के लिए तैयार हो चुकी हैं. भारतीय वायुसेना के पायलट्स को इसके लिए खास ट्रेनिंग मिली है. गत 10 सितंबर को जब राफेल जेट्स औपचारिक रूप से एयरफोर्स का हिस्‍सा बने, तब पायलट्स ने अपने जौहर दिखाए थे. राफेल को उड़ाने वाली गोल्‍डन ऐरोज स्‍क्‍वाड्रन में अब तक सिर्फ पुरुष पायलट ही थे. इस कुनबे में अब एक महिला फाइटर पायलट की एंट्री हो गई है. एयरफोर्स के पास वर्तमान में 10 ऐक्टिव महिला फाइटर पायलट्स हैं. इनमें से एक की कनवर्जन ट्रेनिंग चल रही है और वह जल्‍द 17 स्‍क्‍वाड्रन का हिस्‍सा बन जाएंगी. उन्‍होंने अबतक मिग-21 फाइटर जेट्स को बड़े शानदार ढंग से उड़ाया है.

करगिल युद्ध में पहली बार एयरफोर्स ने महिला पायलट्स को ऐक्टिव ऑपरेशंस का हिस्‍सा बनाया था. साल 2016 में सरकार ने महिलाओं को फाइटर फ्लाइंग की अनुमति भी दे दी थी. तब से अबतक 10 महिला पायलट्स कमिशन की गई हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *