World Cup 2023 : BCCI ने आईसीसी विश्व कप 2023 टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) होंगे, जबकि शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है.
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने की. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है. भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया सहित कुछ प्रमुख देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान पहले ही कर दिया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. आईसीसी ने वनडे विश्व कप से 100 दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा.
भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. विश्व कप 2023 में 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी. क्वालीफायर में पूर्व चैंपियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज के अलावा नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं. विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे.
World Cup 2023 का schedule :
5 अक्टूबर इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड अहमदाबाद
6 अक्टूबर पाकिस्तान vs Q1 हैदराबाद
7 अक्टूबर बांग्लादेश vs अफगानिस्तान धर्मशाला
7 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs Q2 दिल्ली
8 अक्टूबर इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
9 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs Q1 हैदराबाद
10 अक्टूबर श्रीलंका vs पाकिस्तान हैदराबाद
11 अक्टूबर इंडिया vs अफगानिस्तान दिल्ली
12 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका लखनऊ
13 अक्टूबर बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड चेन्नई
14 अक्टूबर भारत vs पाकिस्तान अहमदाबाद
15 अक्टूबर इंग्लैंड vs अफगानिस्तान दिल्ली
16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs Q2 लखनऊ
17 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs Q1 धर्मशाला
18 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान चेन्नई
19 अक्टूबर इंडिया vs बांग्लादेश पुणे
20 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान बेंगलुरु
21 अक्टूबर इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका मुंबई
21 अक्टूबर Q1 vs Q2 लखनऊ
22 अक्टूबर इंडिया vs न्यूजीलैंड धर्मशाला
23 अक्टूबर पाकिस्तान vs अफगानिस्तान चेन्नई
24 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश मुंबई
25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs Q1 दिल्ली
26 अक्टूबर इंग्लैंड vs Q2 बेंगलुरु
27 अक्टूबर पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका चेन्नई
28 अक्टूबर Q1 vs बांग्लादेश कोलकाता
28 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर इंडिया vs इंग्लैंड लखनऊ
30 अक्टूबर अफगानिस्तान vs Q2 पुणे
31 नवंबर पाकिस्तान vs बांग्लादेश कोलकाता
1 नवंबर न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका पुणे
2 नवंबर इंडिया vs Q2 मुंबई
3 नवंबर Q1 vs अफगानिस्तान लखनऊ
4 नवंबर इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद
4 नवंबर न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान बेंगलुरु
5 नवंबर इंडिया vs साउथ अफ्रीका कोलकाता
6 नवंबर बांग्लादेश vs Q2 दिल्ली
7 नवंबर ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान मुंबई
8 नवंबर इंग्लैंड vs Q1 पुणे
9 नवंबर न्यूजीलैंड vs Q2 बेंगलुरु
10 नवंबर साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान अहमदाबाद
11 नवंबर इंग्लैंड vs पाकिस्तान कोलकाता
11 नवंबर ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश पुणे
12 नवंबर भारत vs नीदरलैंड्स बेंगलुरु
15 नवंबर पहला सेमीफाइनल मुंंबई
16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता
19 नवंबर फाइनल अहमदाबाद
खेल संवाददाता