राजस्थान में 75 लाख छात्रों की यूनिफोर्म बदलेगी

न्यूज डेस्क

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में 75 लाख छात्र-छात्राओ की यूनिफोर्म बदलेगी. वो भी महज इसलिए कि सरकारी स्कूलों की यूनिफोर्म का रंग और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की यूनिफोर्म का रंग एक है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने जिस यूनिफोर्म का चुनाव किया वो दो वर्गों को बांटने वाला है. इसलिए बदलाव का फैसला किया गया है. पिछली बीजेपी सरकार ने 2017 में यूनिफोर्म का रंग बदल कर छात्रों के लिए हल्के भूरे रंग का और गहरे भूरे रंग की हाफ पेंट या पेंट की थी, वहीं छात्राओं के लिए हल्के भूरे रंग का टॉप और गहरे भूरे रंग की सलवर या स्कर्ट की थी.

आरएसएस की यूनिफोर्म का रंग भी यही है. कांग्रेस तब से बीजेपी पर यूनिफोेर्म के भगवाकरण का आरोप लगाती रही है और जब खुद सत्ता में आई तो यूनिफोर्म बदल दी. लेकिन मुश्किल ये है कि कोरोनाकाल में अब अभिभावकों पर खर्च बढ गया. डोटासरा ने सफाई दी कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा कि मुफ्त में यूनिफोर्म दे दे. इसके लिए साठ फीसदी खर्च केंद्र सरकार को वहन करना था, लेकिन केंद्र सरकार तैयार नहीं हुई.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *