बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 53.51 प्रतिशत वोटिंग – चुनाव आयोग

न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 53.51 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में भी बिहार में कोरोनावायरस की परवाह न करते हुए मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की थी.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 17 जिलों में वोटिंग प्रतिशत 6 बजे तक इस तरह रहा.

कुल – 53.98

पश्चिमी चंपारण – 55.99, पूर्वी चंपारण- 56.75, शिवहर- 56.04, सीतामढ़ी- 57.40, मधुबनी – 52.67, दरभंगा – 54.15, मुजफ्फरपुर – 59.98, गोपालगंज – 55.09, सिवान – 51.40, सारण – 54.15, वैशाली- 51.93, समस्तीपुर – 56.02, बेगूसराय – 58.48, खगड़िया – 56.10, भागलपुर – 54.54, नालंदा – 51.06, पटना – 48.24.

आप इन्हें भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ

बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग शुरु

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *