न्यूज डेस्क
दिल्ली में दूसरी बार हुए सीरो सर्वे में 29.1% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई हैं. दिल्ली की आबादी करीब 2 करोड़ है. इनमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे. यहां पिछली बार हुए सीरो सर्वे में 23.48% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थीं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3% पुरुषों में और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी मिली हैं.
सीरो सर्वे से साफ पता चलता है कि दिल्ली के लोगों में कोरोना का संक्रमण किस हद तक फैल रहा है और लोगों की शरीर इससे लड़ने में किस स्तर तक सक्षम है. स्वास्थ्य अनुसंधानकर्ताओं का तो यहां तक कहना है कि अगर 70 प्रतिशत आबादी इस वायरस से संक्रमित हो जाती है तो हर्ड इम्युनिटी के स्तर पर समुदाय पहुंच सकता है और फिर लोगों के शरीर इस वायरस से निपटने में सक्षम हो जाएगा. यह एक अच्छी खबर है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी के साथ संक्रमण फैलने देने का रिस्क शायद ही कोइ सरकार उठाएगी और इससे होनेवाले जान-माल का नुकसान बहुत अधिक होगा.