न्यूज डेस्क
यूनिसेफ ने अपने ताजा रिसर्च में पाया है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन और आर्थिक मंदी से दुनिया भर के 15 करोड और बच्चे गरीबी में चले गए हैं. यूनिसेफ के मुताबिक अब गरीबी में जीवन गुजारने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 1.2 अरब हो गई है. यह रिसर्च 70 देशों पर किया गया है.
यूनिसेफ दुनियां भर के बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था है और यह रिपोर्ट खासा निराशाजनक है. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था की मार से दुनियां त्रस्त है और बच्चों की भुखमरी और गरीबी, जहां जरूरी चीजें भी मिलना मुश्किल हो गया है, काफी निराशाजनक है. इससे निपटने में फिलहाल दुनिया के दिग्गज देश भी अपने को असमर्थ पा रहे हैं.