न्यूज डेस्क
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा कल यानी 1 फरवरी से कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू होगी. परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिल सकेगा. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली के लिए सुबह 9.20 मिनट तक और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा.
प्रथम पाली सुबह 9.30 से और दूसरी पाली 1.45 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना छात्रों और परीक्षकों के लिए अनिवार्य है. इस बार राज्य भर से साढ़े तेरह लाख से भी अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं और इसके लिए 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राज्य के कुल 13,50,233 परीक्षार्थियों में 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं हैं.
परीक्षार्थियों के समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नंबर – 612-2230009 है.