भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हुई

न्यूज डेस्क

देश में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है. देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के कुल 64 लाख 38 हजार से ज्यादा केस हैं. इसमे से 9 लाख 40 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है कि देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ये बढ़कर अब 53 लाख 93 हजार से ज्यादा हो गए हैं.

कोरोना केस में अमेरिका के बाद भारत का नंबर है. दुनियां का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना के आगे पस्त है. यहां पर कुल 72 लाख 92 हजार 422 केस हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 2 लाख 8 हजार 68 है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है. यहां पर कोरोना के कुल 48 लाख 47 हजार 092 केस हैं और 1 लाख 44 हजार 680 लोगों की जान जा चुकी है.

विश्व में कोरोना की बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 लाख 25 हजार के पार हो गई है. दुनियां में अब तक कोरोना के कुल 3,44,11,708 मामले सामने आ चुके हैं. इस हिसाब से दुनिया में कोरोना का डेथ रेट करीब 3 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां पर इस महामारी के 14 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं. इसमें से 2 लाख 59 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं. 11 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या 37 हजार को पार कर चुकी है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *