किसानों का भारत बंद, महाराष्ट्र में रोकी गई रेल, ओडिशा-आंध्र में भी हल्ला बोल

कार्यालय संवाददाता

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के तहत सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा. देश के करीब दो दर्जन राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया है, साथ ही कई यूनियन भी किसानों के साथ आए हैं. भारत बंद के चलते आज कई जगह आवाजाही पर असर पड़ सकता है.भारत बंद के दौरान आज राजधानी दिल्ली में ओला-उबर की टैक्सी नहीं चलेंगी. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है.हरियाणा-पंजाब के अलावा यूपी, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, एमपी, राजस्थान और तमिलनाडु के किसानो ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

सरकार से बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. कल सरकार और किसानों में फिर बातचीत होनी है. पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बातचीत से अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है

‘हमारा विरोध केवल पंजाब तक सीमित नहीं है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे दुनिया भर के नेता भी हमें समर्थन दे रहे हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.’ वहीं किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन बंद रहेगा. दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम होगा. यह एक शांतिपूर्ण बंद होगा. हम अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक नेता को अनुमति नहीं देंगे

यूपी के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका. भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और नारेबाजी की.किसानों के भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा
महाराष्ट्र में भारत बंद का असर, कई जगहों पर रेल सेवा बाधित हुई है।

किसानों के भारत बंद का समर्थन करने वाले दल

1.कांग्रेस2.माकपा3.डीएमके4.सीपीआई 5.राजद 6. एनसीपी7.जेएमएम8.सपा 9. शिवसेना10.अकाली दल11.भाकपा-माले12. गुपकार गठबंधन13.टीएमसी14.टीआरएस15.एआईएमआईएम16. आम आदमी पार्टी17. पीडब्ल्यूपी18. बीवीए19. आरएसपी20. एफबी21. एसयूसीआई (सी)22. स्वराज इंडिया23.जेडीएस 24. बसपा

बाजार खुले रहेंगे -व्यापारियों के संगठन ‘कैट’ ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे-ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि परिवहन सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी- तमाम ऑटो यूनियन का बंद को समर्थन लेकिन सेवाएं जारी रहेंगी, मेट्रो-बस सेवा पर असर नहीं-अस्पताल खुले रहेंगे, वहां जाने से नहीं रोकेंगे

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *