उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना , धामी ने कहा वादा पूरा किया

Pushkar Dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक आज बुधवार को सदन में पारित हो गया। विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित होने से पहले बिल पर बोलते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने जो सपना देखा था, वह जमीन पर उतरकर हकीकत बनने जा रहा है। हम इतिहास रचने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों को भी उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता से प्रदेश के हर व्यक्ति को न्याय और समानता लागू हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये किसी के विरुद्ध कानून नहीं है, किसी के खिलाफ नहीं, बेटियों को अधिकार मिलेगा। पुष्कर धामी ने कहा कि जिन माताओं -बहनों को कुरितियों के चलते अत्याचार सहना पड़ता था उनके लिए ये हम लाए हैं.

मुख्यमंत्री ने कमिटी का धन्यवाद किया और कहा कि बिल का ड्राफ्ट करीब 10 हजार लोगों से प्रत्यक्ष रुप से बात करके बनाई गयी। फिर ड्राफ्ट का आंकलन किया गया फिर उसे विधान सभा में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं, पीएम मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद। अब इसे राष्ट्पति महोदय को भेजेंगे उनकी मोहर लगते ही हम इसे कानून के रूप में लागू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमने (बीजेपी) यूसीसी बिल को लाने का वायदा किया था और अब हमने अपना वादा पूरा किया है। इस दिशा में काम करने वाला हमारा पहला राज्य है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *