Jaipur Literature Festival 2024 Dates Announced: साहित्य जगत के सबसे बड़े उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है. टीमवर्क आर्ट्स ने इस साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की. ये फेस्टिवल अगले वर्ष जयपुर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. फेस्टिवल के लिए 25 वक्ताओं की लिस्ट जारी की गई है.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में बी. जयमोहन, बेन ममाकिन्त्रे, बी.एन. गोस्वामी, ब्रायन कात्लोस, राज कमल झा, आनंद नीलकंठन, एंजेला सैनी, अनुराधा शर्मा पुजारी, आर.ए. माशेलकर, सिद्धार्थ श्रीकांत, एस. मुरलीधर सहित देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इस फेस्टिवल में दर्शक, श्रोता या फिर एक वक्ता के रूप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओं की उपस्थिति रहेगी. लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि विविध क्षेत्रों से आए वक्ता और कलाकार से भरपूर प्राचीनता और नवीनता को साथ में लिए ये एक अद्भुत संस्करण होगा.
टीमवर्क आर्ट्स द्वारा 25 वक्ताओं की लिस्ट जारी
टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में शिकरत करने जा रहे 25 लेखकों और वक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें प्रमुख वक्ताओं के नाम है-
1.भारतीय लेखक, स्तंभकार, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन पर्सनेलिटी, कार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठन;
2.पुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न ऑफ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनी;
3.उड़ीसा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर;
4.साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमी लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारी;
5.तमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहन;
6.नेशनल म्यूजियम ऑफ़ एशियन आर्ट, साउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड;
7.प्रमुख भारतीय कला इतिहासकार और लेखक बी.एन. गोस्वामी;
8.कश्मीर में जन्मी, न्यू यॉर्क में रहने वाली लेखिका कल्पना रैना;
9.आर्ची कॉमिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर नैंसी सिल्बेर्केल्ट;
10.पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आर.ए. माशेलकर;
11.पुरस्कृत इतिहासकार, अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड
12.ब्रिटिश समीक्षक, स्तंभकार और द रिसेंट कोल्दित्ज़:
13.प्रिज्नर ऑफ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रे;
14.भारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा;
15.पुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्ड;
16.साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मृदुला गर्ग;
17.ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार क्लेयर राइट;
18.जाने-माने यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों;
19.नवोदित उपन्यासकार देविका रेगे;
20.ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स;
21.अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटन;
22.लेखिका नीलांजना एस. रॉय;
23.लेखक पैट्रिक रेडन कीफ;
24.लेखक सिद्धार्थ श्रीकांत;
25.ब्रायन ए. कात्लोस;
शार्प वे न्यूज नेटवर्क